पेंडिंग भर्तियों के फाइनल रिजल्ट का कार्य पूरा कर चुके हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग अब उन भर्तियों को करवाने की दिशा में कदम आगे बढ़ा रहा है जिनके पूर्व में आवेदन तो ले लिए गए थे, लेकिन तत्कालीन कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक प्रकरण का मामला उजागर होने और आयोग के भंग होने के बाद वो प्रोसेस आगे नहीं बढ़ पाया था। ऐसे लगभग विभिन्न 80 पोस्ट कोड के तहत भरे जाने वाले 1423 पदों को भरने की अनुमति के लिए राज्य चयन आयोग की ओर से सरकार को प्रोपोजल बनाकर भेजी गई है। यही नहीं आयोग इस प्रोपोजल में उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट और नए आवेदन लेने के बारे में भी सरकार से राय मांगी गई है।
हिमाचल सरकार की अनुमति मिलते ही भरे जाएंगे 1423 पद
ऐसा माना जा रहा है कि सरकार की ओर से अनुमति मिलते ही इन भर्तियों का प्रोसेस शुरू हो जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि पात्र अभ्यर्थियों के लिए कम से कम दो साल अधिकतम आयु सीमा में राहत सरकार दे सकती है। दरअसल दिसंबर, 2022 में तत्कालीन कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक मामला सामने आया था। उसके बाद दर्जनों भर्तियों की प्रक्रिया जो कि चल रही थी वह जांच के दायरे में आ गई। यही नहीं 80 ऐसे पोस्ट कोड थे जिनके लिए महज आवेदन प्रक्रिया ही पूरी हुई थी लेकिन अगला प्रोसेस शुरू ही नहीं हो पाया था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नववर्ष 2025 में सरकार इस प्रोसेस को शुरू करते हुए बेरोजगारों को नववर्ष का तोहफा दे सकती है।
जेबीटी, जेओए आईटी में भरी जाएंगी ज्यादा सीटें
राज्य चयन आयोग द्वारा 80 पोस्ट कोड के तहत विभिन्न विभागों में 1423 पदों पर भर्ती की जाएगी। इससे एक साथ प्रदेश के कई युवाओं के लिए रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा। इन भर्ती प्रक्रिया में जेबीटी, जेओए आईटी सहित विभिन्न पद शामिल हैं जो कि भरे जाने हैं। इनमें सबसे अधिक लगभग 400 पद जेबीटी के भरे जाने की बात कही जा रही है।
Gobind Sagar Lake : एशिया का सबसे लंबा कंकरीट कैंटिलीवर ब्रिज तैयार
HP High Court: आउटसोर्स भर्तियों पर लगी रोक हटाने के लिए सरकार ने दायर की अर्जी