HPSSC Paper leak case : पेपर लीक मामले में सोहन लाल को जमानत

हमीरपुर स्थित कर्मचारी चयन आयोग में हुए बहुचर्चित पेपर लीक मामले में शामिल आरोपियों की धरपकड़ का सिलसिला जारी है। विजीलैंस द्वारा क्रमवार तरीके से इन्हें हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। वहीं ऐसे आरोपी भी जमानत के लिए अदालत में याचिकाएं दायर कर रहे हैं। कोई आरोपी माननीय उच्च न्यायालय तो कोई जिला न्यायालय से राहत की उम्मीद लगाए बैठा है।

HPSSC Paper leak case
COURT

इसी कड़ी में पोस्ट कोड़ 822 असिस्टैंट स्टोरकीपर में एफआईआर में नामजद आरोपियों की जमानत याचिका पर सोमवार को अदालत में सुनवाई हुई। इस मामले में आरोपी ढाबा संचालक (कथित दलाल ) सोहन लाल को अदालत से विशेष राहत मिली है।

अदालत द्वारा उसे जमानत पर रिहा करने के आदेश जारी किए गए हैं। जबकि इस मामले के अन्य आरोपी अभ्यर्थी अमित रावत की जमानत याचिका टाली गई है, अब उसकी जमानत मिलने बारे 11 सितम्बर को सुनवाई होगी। इसके अलावा विजीलैंस द्वारा इस पेपर लीक मामले की मुख्य आरोपी बनाई गई उमा आजाद की अग्रिम जमानत पर भी 12 सितम्बर को अदालत में सुनवाई रखी गई है।

 

इसके साथ युद्धवीर की अग्रिम जमानत याचिका पर भी इसी दिन 12 सितम्बर को सुनवाई होगी। इसके अलावा इस मामले के अन्य आरोपी रेखा और रवि की अग्रिम जमानत याचिका पर भी अब 11 सितम्बर को सुनवाई होगी। एसपी विजीलैंस कुलभूषण वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विजीलैंस द्वारा इन मामलों में निष्पक्षता से जांच की जा रही है।

HPSSC Paper leak case

Himachal Education Department : Principal, Headmaster CHT और HT भी स्कूलों में लेंगे कक्षाए

Good News : HPU ने दिया एक और मौका, विद्यार्थी अब कॉलेजों में 12 सितम्बर तक ले सकेंगे प्रवेश

Author: Ram Bhardwaj