Himachal Vocational trainer : स्कूलों में शुरू होंगे वोकेशनल ट्रेड, 624 वोकेशनल ट्रेनर्ज की होगी भर्ती

हिमाचल प्रदेश के 416 स्कूलों में इस वर्ष वोकेशनल कोर्स शुरू हो रहे हैं। इसके तहत स्कूलों में 15 वोकेशनल ट्रेड शुरू किए जाएंगे, जिनमें 624 वोकेशनल ट्रेनर्ज की भर्ती की जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस बार 416 स्कूलों में वोकेशनल कोर्स शुरू करने की मंजूरी दी है।

HIMACHAL NEWS SIKSHA BOARD
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग

ऐसे में अब इन स्कूलों में एग्रीकल्चर, अपैरल्स मेकअप, ऑटोमोटिव, ब्यूटी एंड वैलनैस, बी.एफ.एस.आई., इलैक्ट्रॉनिक, फूड प्रोसैसिंग, हैल्थ केयर, आईटी/ आईटीईएस, पलंबिंग, प्राइवेट सिक्योरिटी, टैलीकॉम, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, फिजिकल एजुकेशन सैक्टर में 624 वोकेशनल ट्रेनर्ज की भर्ती होगी।

 

कंपनियों द्वारा ये वोकेशनल ट्रेनर्स रखे जाएंगे। बताया जा रहा है कि नवम्बर महीने में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इस दौरान 9वीं से 12वीं कक्षा तक ये वोकेशनल कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसमें सबसे ज्यादा वोकेशनल ट्रेनर्ज की भर्ती हैल्थ केयर में होगी।

Jobs in himachal
Jobs in himachal

इसमें 112 वीटी रखे जाएंगे। आईटी/ आईटीईएस में 86, एग्रीकल्चर में 66, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी में 74, ऑटोमोटिव में 58, पलंबिंग में 42, रिटेल में 41, इलैक्ट्रॉनिक में 35, फूड प्रोसैसिंग में 23, ब्यूटी एंड वैलनैस में 12, अपैरल्स मेकअप में 17, टैलीकॉम में 29, बीएफएसआई 12, प्राइवेट सिक्योरिटी में 3 व फिजिकल एजुकेशन में 4 वीटी भरे जाएंगे।

 

गौर हो कि मौजूदा समय में 2000 से ज्यादा स्कूलों में वोकेशनल कोर्स चलाए जा रहे हैं। इस बार 416 स्कूलों में कोर्स शुरू करने के बाद यह आंकड़ा और बढ़ेगा।

Latest Govt Jobs : जिला स्तर पर शास्त्री अध्यापकों के भरे जाएंगे 6 पद

Vocational trainer recruitment

Author: Ram Bhardwaj