Himachal GK-HPGK-Quiz-MCQs-Objective Question HPGK Questions with answers
1. हिमाचल प्रदेश में हवाई खेलों का छात्रावास कहाँ है?
(HP Allied Services – 2015)
(A) भुन्थर
(B) गग्गल
(C) बीर बिलिंग
(D) जुब्बड़ हट्टी
उत्तर-(C) बीर बिलिंग
2. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सपनी किला कहाँ है?
(A) सांगला
(B) मूरंग
(C) निचार
(D) कल्पा
उत्तर-(A) सांगला
3. नाहन कोठी पंचकुला में सिरमौर के किस राजा ने बनवाई थी?
(HP Allied Services – 2015)
(A) कर्म प्रकाश
(B) फतेह प्रकाश
(C) जगत प्रकाश
(D) धर्म प्रकाश
उत्तर-(B) फतेह प्रकाश
4. हिमाचल प्रदेश के किस उपमण्डल में 2014-15 में हेपेटाइटिस बी और सी के बहुत अधिक केस पाए गये ?
(HP Allied Services – 2015)
(A) चम्बा में भरमौर
(B) लाहुल-स्पीति में स्पीति
(C) सिरमौर में राजगढ़
(D) मण्डी में करसोग
उत्तर-(B) लाहुल-स्पीति में स्पीति
5. 2015 में होने वाला ऑल टूर्नामेंट निम्नलिखित में से इण्डिया हाट वैदर फुटबाल किस मैदान में खेला जायेगा?
(HP Allied Services – 2015)
(A) कुल्लू के ढालपुर मे
(B) चम्बा के चौगान में
(C) बिलासपुर के लुहणू में
(D) मण्डी के पड्डल में
उत्तर-(D) मण्डी के पड्डल में
6. 800 मैगावाट की कोल डैम परियोजना में कितने टरबाइन हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर-(C) चार
7. किस वर्ष शिमला म्युनिसिपल कमेटी का स्थान शिमला मयुनिसिपल कॉरपोरेशन ने लिया?
(HP Allied Services – 2015)
(A) 1975
(B) 1977
(C) 1978
(D) 1979
उत्तर-(C) 1978
8. शिमला की नर्व सेंटर टाउन हाल इमारत का निर्माण पत्थर और लकड़ी से कब हुआ?
(HP Allied Services – 2015)
(A) 1905 में
(B) 1908 में
(C) 1911 में
(D) 1921 में
उत्तर-(B) 1908 में
9. अगस्त, 1972 में श्रीमती इन्दिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो ने किस इमारत में शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए? (HP Allied Services – 2015)
(A) गार्टन कैसल
(B) बार्नस कोर्ट
(C) पीटरहौफ
(D) बैंटनी कैसल
उत्तर-(B) बार्नस कोर्ट
10. हिमाचल प्रदेश में दूसरी हैरिटेज साइट कौन-सी है?
(A) कालका-शिमला ट्रेन
(B) ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क
(C) कांगड़ा का किला
(D) राष्ट्रपति निवास शिमला, जो अब आई.आई.ए.एस. है
उत्तर-(B) ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क