हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के खो-खो की महिला खिलाडिय़ों ने नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप पांच से आठ दिसंबर तक आयोजित की गई। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए एचपीयू शिमला, एलपीयू जालंधर, एमडीयू रोहतक और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टीम केरल यूनिवर्सिटी खेलने जाएंगी। नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में एचपीयू की टीम ने कुरुक्षेत्र को हराया। अब टीम जनवरी में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में भाग लेगी।
United Nations General Assembly में पास , 21 दिसंबर को होगा World Meditation Day
इस बार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप केरल में होगी। चार मैच खलने के बाद विश्वविद्याालय की टीम कॉलिफाइंग मैच तक पहुंच और अब कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को हराकर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में पहुंची। कोच वीर चंद ठाकुर ने बताया कि नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी में एचपीयू की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि आठ साल बाद विश्वविद्यालय खो-खो वूमंस ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलने के लिए क्वॉलिफाई हुई है।
National Panchayat Awards : हिमाचल की दो पंचायतों को नेशनल अवार्ड