हिमाचल प्रदेश के लाहौल की ऊंची चोटियों के साथ रोहतांग दर्रा में सोमवार दोपहर के आसपास हल्की बर्फबारी हुई है। हालांकि, माैसम विभाग की ओर पूरे प्रदेश में माैसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया था। बर्फबारी से घाटी में शीतलहर और बढ़ गई है। घाटी में सुबह से बादल छाए हुए थे और दोपहर बाद अचानक फाहे गिरना शुरू हुए। जबकि कोकसर व ग्रांफू में भी फाहे गिरे। इस दाैरान कोकसर सैर-सपाटे के लिए पहुंचे पर्यटकों ने फाहों में खूब मस्ती की।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 10.9, सुंदरनगर 1.1, भुंतर 0.0, कल्पा 0.6, धर्मशाला 4.0, ऊना -0.7, नाहन 6.9, पालमपुर 3.5, सोलन 1.6, मनाली 3.5, कांगड़ा 3.5, मंडी 1.9, बिलासपुर 2.4, हमीरपुर 0.7, चंबा 2.5, जुब्बड़हट्टी 5.0, कुफरी 10.5, कुकुमसेरी -7.1, नारकंडा 8.3, भरमाैर 7.0, रिकांगपिओ 2.2, सेऊबाग 1.5, धाैलाकुआं 4.7, बरठीं -0.2, समदो -3.8, पांवटा साहिब 6.0, सराहन 5.2, देहरा गोपीपुर 7.0, ताबो में -10.6 व बजाैरा में 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से सोमवार दोपहर 3:00 बजे जारी किए अपडेट के अनुसार लाहाैल-स्पीति व किन्नाैर जिले के एक-दो स्थानों पर आज हल्की बर्फबारी हो सकती है। हालंकि, इससे पहले सुबह 10:00 व दोपहर 1:00 बजे जारी बुलेटिन में 22 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान था। वहीं अगले 48 घंटों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके बाद अगले 2-3 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर व कांगड़ा जिले में आगामी पांच दिनों के दाैरान शीतलहर चलने का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।