हिमाचल प्रदेश में सीमैंट की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। सीमैंट कंपनियों ने दाम 10 रुपए प्रति बैग बढ़ाकर जनता को नए साल का तोहफा दिया है। 23 अगस्त से लेकर अब तक यह तीसरी बार है जब कीमतों में इजाफा हुआ है। इन 4 महीनों में कुल 35 रुपए प्रति बैग की वृद्धि हो चुकी है।
सितम्बर में कंपनियों ने दाम बढ़ाने की योजना बनाई थी, लेकिन खबर लीक होने के बाद इसे टालना पड़ा। अब दिसंबर में कंपनियों ने इसे लागू कर दिया। सोलन में अब सीमैंट का बैग 435 रुपए का हो गया है, जबकि पूरे प्रदेश में इसकी कीमत 435 से 545 रुपए के बीच है।
हैरानी की बात है कि हिमाचल में सीमैंट का उत्पादन हो रहा है, वहीं इसके दाम पड़ोसी राज्यों के मुकाबले अधिक हैं। पिछले साढ़े 5 वर्षों में सीमैंट के दाम 200 से 250 रुपए प्रति बैग तक बढ़ गए हैं। सीमैंट कंपनियों की इस मनमानी पर सरकार भी नाकाम साबित हो रही है। आम जनता बढ़ते दामों से परेशान है लेकिन इन बढ़ौतरी को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है।
Himachal Weather: हिमाचल के 5 जिलों में 3 दिन शीतलहर चलने का अलर्ट