CM के रात्रि प्रवास में जंगली मुर्गा परोसने को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो पर F.I.R दर्ज

सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कुपवी में रात्रि प्रवास के दौरान रात्रि भोज में कथित ताैर पर जंगली मुर्गा परोसने को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है। पंचायत प्रधान जीपी कुलग सुमन चौहान और नीटू कुमार ने इस संदर्भ में शिकायत दी है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि 13 दिसंबर को उनके गांव टिक्कर में खास मेहमान आए थे। इनके स्वागत के लिए गांव की महिलाओं ने पारंपरिक भोजन तैयार किया था।

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के चौथे चरण को तय सर्वे की टाइमलाइन खत्म

लेकिन सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया में एक फर्जी मेन्यू प्रकाशित और प्रसारित किया गया। मीडिया के भ्रामक प्रचार से उनके पारंपरिक खानपान और संस्कृति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। इससे पूरे चेहता परगना के समाज में गहरा आक्रोश है। इसके साथ ही जिस जंगली मुर्गे की बात हो रही है, वह इस इलाके में नहीं पाया जाता है। लोग और मीडिया इस क्षेत्र/समुदाय के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लैंड सीलिंग एक्ट पर विरोध के बाद भी आगे बढ़ी सरकार

 

Author: Ram Bhardwaj