हिमाचल प्रदेश के सस्ते राशन के डिपुओं में 2 महीने से नहीं मिला सरसों तेल

हिमाचल प्रदेश के सस्ते राशन के डिपुओं में सरसों के तेल पर संकट छा गया है। डिपुओं में उपभोक्ताओं को बीते 2 महीनों से तेल नहीं मिल रहा है, वहीं कई डिपुओं में तो दालों का कोटा भी खत्म हो गया है। इसके चलते लाखों उपभोक्ताओं को सरसों के तेल के बिना ही डिपुओं से खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है। डिपुओं में सरसों के तेल का संकट होने के कारण लोग बाजार से 180 रुपए लीटर तेल खरीदने को मजबूर हैं। वर्तमान में एपीएल और बीपीएल उपभोक्ताओं को 123 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से सरसों का तेल उपलब्ध कराया जा रहा है।

टैक्स पेयर कार्ड धारकों को यही सरसों का तेल 129 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दिया जा रहा है। पिछले महीने त्यौहारी सीजन में सरकार ने उपभोक्ताओं को डिपुओं में जाकर जरूरत के मुताबिक सरसों का तेल खरीदने की सुविधा भी दी थी, लेकिन सरकार का ये दावा कुछ ही दिनों में हवा हो गया था। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम का कहना है कि टैंडर किए जा रहे हैं। जल्द ही तेल उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

Himachal: विधानसभा परिसर में युवाओं को नाैकरी देने की मांग को लेकर धरने पर बैठे BJP विधायक

Follow Our Facebook Page