HP News: हिमाचल में तैयार दवाइयों के 26 सैंपल फेल, रद्द होंगे लाइसेंस

MEDICAL DAWAAI

हिमाचल में तैयार 26 समेत देश की 145 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। जनवरी के ड्रग अलर्ट में इसका खुलासा हुआ है। हिमाचल में सीडीएसओसी के तहत 11, जबकि राज्य प्रयोगशाला की ओर से लिए 15 दवाओं के सैंपल मानकों पर सही नहीं उतरे हैं। सोलन की 19 दवाओं के सैंपल सही नहीं पाए गए, जबकि कांगड़ा की एक व सिरमौर की 6 दवाएं मानकों पर सही नहीं पाई गई हैं।

राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि जिन कंपनियों के सैंपल फेल हुए हैं, उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। बाजार से स्टाॅक को वापस लाने को कहा जाएगा।
 
 
हिमाचल के सुबाथू की जेएम लैब का एक, झाड़माजरी के कैपटेब के दो, पांवटा की जी लैब, मलकू माजरा की मर्टिन एंड ब्राउन, सोलन के लोहरन स्थित सानो सीटो, झाड़माजरी की लाइफ विजन, सिरमौर के कालाअंब के सिसटोल रेमीडीज, कालाअंब की प्रीमस व बद्दी विगड नोवीटास कंपनी के सैंपल सही नहीं पाए गए हैं। सोलन के कालूझिंडा स्थित मेरिन मेडीकोज, बद्दी की विगस बायोटेक, सोलन की वाट्स बोयोटेक, परवाणू की जीआर एस फार्मास्यूटिकल,
 
कांगड़ा की जेक्सन लैब, शामली सोलन के अलूप मेड साइंस, पांवटा की ननज मेड साइंस की दो, झाड़माजरी की सीबी लाइफ साइंस कंपनी, परवाणू की मेक्सवेल, सिरमौर के मोगीनंद की इंडेक्स बायोटेक, सोलन की ग्लेनमार्क, बद्दी के कालूझिंडा की पार्क फार्मास्युटिकल, बद्दी के किशनपुरा के एलबेटा फार्मा व चंबाघाट सोलन की मेयर लैब कंपनी के सैंपल सही नहीं पाए गए हैं
 
Himachal News: संवेदनशील पदों पर तैनात अधिकारी बदलेंगे CM ने दिए निर्देश
 
 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!