Beti Hai Anmol Scheme

Beti Hai Anmol Scheme

Table of Contents

बेटी है अनमोल योजना

हिमाचल सरकार गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले परिवार में जन्म लेने वाली दो बेटियों के जन्म पर आर्थिक सहायता प्रदान करती है। बेटी की शिक्षा के लिए कक्षा 1 से कक्षा 12 तक छात्रवृत्ति भी दी जाती है। आवेदक परिवार हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए और बीपीएल सूची में पंजीकृत होना चाहिए।

 

लड़की की शादी 18 वर्ष से पहले नहीं हुई हो। लड़की के जन्म के बाद लड़की के नाम पर 10 हजार रुपये की एफडी की जाती है, जिसकी राशि 18 वर्ष पूरे होने पर लड़की के खाते में जमा हो जाती है। शिक्षा के लिए 1500 रुपये की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है।

 

लाभार्थी: दो लड़कियों के माता-पिता बीपीएल श्रेणी में आते हैं

आवेदन कैसे करें

आवेदक वांछित प्रारूप में संबंधित सीडीपीओ कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं

pdf download

Beti Hai Anmol Yojna (A)

 

Beti Hai Anmol Scheme

परिवार तथा समुदाय की शिशु कन्या तथा महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच को बदलने तथा लड़कियों के स्कूल में नामांकन च ठहराव के उद्देश्य से बेटी है अनमोल योजना 5.07.2010 को प्रदेश में लागू की गई है। इस योजना के अन्तर्गत् गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों में जन्म लेने वाली दो बालिकाओं के नाम पर, बैंक डाकघर में 10,000 ₹ जमा कर दिए जाते हैं तथा पहली कक्षा से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति भी दी जाती है। सरकार ने 23.07.2015 से छात्रवृत्ति की दरों में वृद्धि की है।

 

Beti Hai Anmol Scheme
Beti Hai Anmol Scheme

नई दरें 450 ₹ प्रति वर्ष से 5,000 १ प्रति वर्ष के बीच है। वर्ष 2017-18 में इस योजना के अन्तर्गत् 999.00 लाख १ का बजट प्रावधान किया गया है तथा 31.12.2017 तक 653.00 लाख र व्यय किये जा चुके हैं तथा 16,908 ₹ बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है।

 

 

Beti Hai Anmol Scheme

Beneficiary: Parents of two Girl Child comes under B.P.L.

Benefits:

The Himachal government provides financial support for the birth of two daughters born in the family living below poverty line (BPL). Scholarship is also given for Class 1 to Class 12 for daughter’s education. Applicant family should be native of Himachal Pradesh and registered in BPL list.

 

The girl is not married before 18 years. After the birth of the girl, the FD of 10 thousand rupees is made to the name of the girl, whose amount is credited to the account of the girl named after the completion of 18 years. 1500 scholarships are also provided for education.

How To Apply

Applicant can apply in the desired format to the concerned CDPO Office

 

error: Content is protected !!