Baisakhi festival : Major fairs and festivals of Himachal Pradesh

Table of Contents

हिमाचल प्रदेश के प्रमुख मेले एवं त्योहार

 Baisakhi (वैशाखी 13 अप्रैल)

फसल से जुड़ा यह त्योहार शिमला, सिरमौर में विशु, किन्नौर में ‘बीस’, काँगड़ा में ‘विसोबा’ और चम्बा पांगी में ‘लिशू’ के नाम से जाना जाता है।

Baisakhi
Baisakhi

इस दिन मण्डी में लोग रिवालसर एवं पराशर झील में, बिलासपुर के लोग मारकंडा में, काँगड़ा घाटी के लोग बंगाना तथा शिमला के लोग तत्तापानी एवं गिरि-गंगा में स्नान करते हैं।

 

 

 

 

 

शिमला, सिरमौर क्षेत्र में इस दिन माला नृत्य और धनुष बाण से ‘ठोण्डा नृत्य’ किया जाता है।

 

Author: Ram Bhardwaj