AIIMS Bilaspur : अनिद्रा, बेचैन पैर सिंड्रोम, नींद में चलने, रात का डर और अन्य विकारों के रोगियों का अब एम्स बिलासपुर में बेहतर इलाज हो सकेगा। एम्स में मरीजों के लिए स्लीप लैब शुरू हो गई है। मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लैब का उद्घाटन किया था। लैब में फुल नाइट डायग्नोस्टिक पीएसजी, स्प्लिट नाइट पीएसजी, पीएपी टाइट्रेशन पीएसजी और एमएसएलटी स्टडी जैसी जांच की सुविधा होगी।
आयुष ब्लॉक की पहली मंजिल पर अन्य विशेषज्ञों के सहयोग से फिजियोलॉजी विभाग लैब को संचालित करेगा। इसमें रोगी देखभाल के लिए स्लीप लैब सेवाओं की अत्याधुनिक सुविधा है। हिमाचल और आसपास के राज्यों के मरीज इसका लाभ उठा सकेंगे। भविष्य में स्लीप लैब में इन सेवाओं का विस्तार किया जाएगा, ताकि विभिन्न प्रकार के स्लीप स्टडीज की सुविधा दी जा सके।
Aims Bilaspur