Appointment of JBT teachers : CM की मंजूरी को भेजी JBT शिक्षकों को नियुक्ति देने की फाइल

HIMACHAL SIKSHA BOARD

Appointment of JBT teachers :  हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों को नियुक्ति देने की फाइल मुख्यमंत्री की मंजूरी को भेजी गई है। बैचवाइज आधार पर नियुक्त नवनियुक्त शिक्षकों को स्टेशन अलॉट करने को लेकर पेच फंसा है। 1161 नए शिक्षकों को आवंटित किए गए स्कूल बदलकर मंजूरी के लिए फाइल भेजी गई है। मुख्यमंत्री से हरी झंडी मिलने के बाद ही अब स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों को नियुक्तियां दी जाएंगी।

 

Appointment of JBT teachers

 

मुख्यमंत्री की मंजूरी को भेजी जेबीटी शिक्षकों को नियुक्ति देने की फाइल, स्टेशन अलॉट करने पर फंसा पेच

Appointment of JBT teachers

प्रदेश में पांच विद्यार्थियों की संख्या वाले करीब 700 स्कूल मर्ज किए जाने हैं। कुछ जिलों में बैचवाइज आधार पर चुने शिक्षकों की सूची जारी हो चुकी है। इन सूचियों में ऐसे स्कूलों में भी जेबीटी शिक्षकों को नियुक्तियां दे दी गई हैं, जिन्हें आने वाले दिनों में विद्यार्थियों की कम संख्या के चलते मर्ज किया जाना है।

 

ऐसे में शिक्षा विभाग ने आगामी फैसला होने तक अन्य जिलों में बैचवाइज भर्तियों का परिणाम जारी करने पर रोक लगाई थी। अब नए सिरे से सूची बनाकर मंजूरी के लिए भेजी गई है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीते दिनों जिन स्कूलों में नियुक्तियां की गई हैं, वहां कितने विद्यार्थी पंजीकृत हैं।

 

इन स्कूलों में कितने शिक्षक पहले से नियुक्त हैं। इस जानकारी को जुटाने के बाद बैचवाइज आधार पर चुने गए शिक्षकों को नए सिरे से स्कूल आवंटित किए गए हैं। शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्कूलों में भी शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रहा है। इन स्कूलों में नए जेबीटी शिक्षक तैनात किए जाएंगे या वरिष्ठ शिक्षकों को बदला जाता है, इस पर फैसला होना है

Mahila Kalyan Board : हिमाचल प्रदेश महिला कल्याण बोर्ड

Follow Our Facebook Page

error: Content is protected !!