Beti Hai Anmol Yojna

Beti Hai Anmol Yojna

बेटी है अनमोल योजना Beti Hai Anmol Yojna

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बीपीएल परिवारों के लिए बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करना है, तथा इस योजना के तहत बीपीएल परिवार की 2 बालिकाओं तक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को आवश्यक वित्तीय सहायता तथा शिक्षा प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। बालिका के जन्म के समय सहायता प्रदान की जाएगी तथा उसके पश्चात बालिका को वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

उद्देश्यः महिलाओं के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा करना और बालिका जन्म को अभिशाप न माना जाए, इस बारे प्रयास करना।

पात्रताः ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे व बी०पी०एल० परिवारों में जन्मीं अधिकतम दो बालिकाएं ।

प्रक्रियाः गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों में जन्मी बालिकाओं के माता-पिता को निर्धारित प्रपत्र पर अपना आवेदन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/पर्यवेक्षक/बाल विकास परियोजना अधिकारी को देना होगा ।

 

Beti Hai Anmol Yojna
Beti Hai Anmol Yojna

सहायताः बालिका के नाम पर 12,000 रुपये की धनराशि बैंक या पोस्ट आफिस में जमा करवाई जाती है तथा उसके 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर पूर्ण राशि ब्याज सहित दी जाती है। इसके अतिरिक्त बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निम्नलिखित दरों पर छात्रवृत्ति दी जाती है:-

 

प्रथम कक्षा से तृतीय कक्षा तक –    450/- रुपये प्रति वर्ष
चतुर्थ कक्षा में –      750/- रुपये प्रति वर्ष
पांचवीं कक्षा में –     900/- रुपये प्रति वर्ष
छठी एवं सातवीं कक्षा में –     1050/- रुपये प्रति वर्ष
आठवीं कक्षा में –     1200/- रुपये प्रति वर्ष
नौवीं एवं दसवीं कक्षा में –    1500/- रुपये प्रति वर्ष
10+1 और 10+ 12TH –   2250/- रुपये प्रति वर्ष
स्नातक –        5000/- रूपये प्रति वर्ष

सम्पर्क अधिकारीः       जिला कार्यक्रम अधिकारी/बाल विकास परियोजना अधिकारी / पर्यवेक्षक / आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ।

 

 

error: Content is protected !!