नैशनल हाईवे 103 शिमला-मटौर पर दधोल में एक गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह के समय करीब 9 बजे एक एक्सयूवी गाड़ी हमीरपुर की तरफ से आ रही थी। जब गाड़ी दधोल में पहुंची तो चालक उस पर से नियंत्रण खो बैठा।
इसके चलते कार होकर सड़क किनारे स्थित मकान के गेट से जा टकराई, उसके बाद खेत की बीड़ से टकराने के बाद 2 पलटे खाकर सीधी हो गई। इस हादसे में जहां चालक को गम्भीर चोटें आई हैं, वहीं साथ बैठी महिला को मामूली चोटें आईं हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए तथा घायल को घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इस हादसे में गाड़ी का काफी नुक्सान हुआ है