दिवाली की रात बिलासपुर में जलीं 6 गोशालाएं, एक कमरा एक रसोई घर राख

हिमाचल प्रदेश में दिवाली की रात जगह-जगह आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। बिलासपुर जिले की भराड़ी उपतहसील के तहत लैहडी सरेल पंचायत के शमसाए गांव में आग लगने से चार गोशालाएं जल गईं। इस घटना से 10 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

Fire incident
Fire incident

गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की सहायता से पशुशाला के भीतर बंधे मवेशियों को समय रहते बाहर निकाल दिया गया। दूसरी आग की घटना में घुमारवीं उपमंडल के हरलोग गांव में दो परिवारों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने से एक रिहायशी कमरा, रसोई घर व उसके साथ बनी दो पशुशालाएं जलकर राख हो गईं। वहीं, जिला हमीरपुर के साथ लगते दगनेड़ी गांव में भी आग का मामला सामने आया है।

सरवरी एमआरएफ साइट में लगी आग

जिला मुख्यालय में सरवरी स्थित नगर परिषद की एमआरएफ साइट में शुक्रवार सुबह आग लगी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। डंपिंग साइट नहीं होने के कारण एमआरएफ साइट में कूड़े के ढेर लगे थे। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं कूड़े के ढेरों में अचानक लगी आग को लेकर कई तरह की चर्चाओं का माहौल है।

AIIMS Bilaspur में हो सकेगा नींद विकार के रोगियों का इलाज, स्लीप लैब शुरू

 

Author: Ram Bhardwaj