हिमाचल में फिर बारिश-बर्फबारी के आसार, कोहरे का येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में 14 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 16 से 19 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, निचले पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग शिमला ने बताया कि 15 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है।

 

हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर तेज हो गई है। ऊपरी शिमला के इलाकों में फिसलन के कारण वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। इसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

वहीं, अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। निचले पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में 13 से 15 जनवरी के बीच घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह स्थिति यात्रा और सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर सकती है।

 

ये भी पढ़े : हिमाचल प्रदेश में 41 नए चार्जिंग स्टेशन लगाएगी सरकार

72 मेगावाट की सात सौर ऊर्जा परियोजनाओं का शीघ्र होगा आवंटन