Charitable Hospital Bhota dispute: मुख्यमंत्री सुक्खू ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास ट्रस्ट के भोटा चैरिटेबल अस्पताल के संबंध में चर्चा करने के लिए 01 दिसंबर, 2024 (रविवार) को दोपहर दो बजे अपने आधिकारिक निवास ओक ओवर (शिमला) में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

 

राधा स्वामी सत्संग ब्यास चैरिटेबल अस्पताल भोटा सालों से लोगों को काफी सस्ता इलाज उपलब्ध करवा रहा है। दवाइयां भी बहुत कम या फिर फ्री लोगों को दी जाती है, लेकिन अब पहली दिसंबर से अस्पताल को बंद करने के नोटिस लगाए जाने से लोग भड़क गए हैं। अस्पताल बंद होने के विरोध में लोग चक्का जाम के साथ धरना प्रदर्शन करने लगे हैं।

Himachal: छात्रों के लिए स्वर्ण जयंती मिडिल मैरिट स्कॉलरशिप योजना शुरू

ध्यान रहे कि चैरिटेबल अस्पताल भोटा का कई सालों से करोड़ों रुपये का जीएसटी लंबित पड़ा है। जिसके कारण अस्पताल की जमीन राधास्वामी सोसाइटी के पास हस्तांतरित नहीं हो पाई है। जिससे अब अस्पताल में अपग्रेडेशन का काम रूका है। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जमीन हस्तांतरण मामले में जल्द लैड सीलिंग एक्ट में संशोधन करने का आश्वासन भी दिया है।

 

मिनी बसें, 316 नए रूट तय, HRTC को क्रॉस चैक करने के लिए भेजा मामला

Author: Ram Bhardwaj