शिमला. देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर हिमाचल प्रदेश में दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है. इस दौरान स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. 27 और 28 दिसंबर के लिए यह घोषणा हुई है. हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी की है.
हिमाचल प्रदेश के गृह विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रवीण कुमार टाक की तरफ से जारी आदेशों में लिखा गया है कि पूर्व पीएम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्र सरकार की तरफ से सात दिन 26 दिसंबर से एक जनवरी तक राजकीय शोक घोषित किया गया है. सरकार के ऐलान के बाद अब स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों से कर्मचारियों ने अपने अपने घर की तरफ रुख कर दिया है.
सरकार ने खत्म की No Detention Policy, अब फेल हुए तो नहीं होगा अगली क्लास में प्रमोशन