• शिमला का इतिहास 1950 ई. के बाद की घटनाएँ-
शिमला 1953 तक पंजाब की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी। 1955 ई. में आकाशवाणी शिमला की स्थापना हुई। भारत और पाकिस्तान के बीच 1972 ई. में (बार्नस कोर्ट और एलर्जली में) शिमला समझौता हुआ। हि.प्र. स्टेट म्यूजियम की स्थापना 1974 में हुई। स्नोडन अस्पताल का नाम 1985 ई. में IGMC (इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज) रखा गया। रिप्पन अस्पताल का नाम 1990 ई. में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रखा गया। वार्नस कोर्ट 1992 में हि.प्र. के गवर्नर का सरकारी आवास बना। गॉर्टन कैसल में वर्तमान अकाउंटेन्ट जनरल (महालेखाकार) का कार्यालय है।
हि.प्र. हाई कोर्ट रावेन्स वुड में स्थित है। बॉल सिंघम शिमला के उपायुक्त का सरकारी आवास है। ओकओवर मुख्यमंत्री का सरकारी आवास है। रॉथनी कैसल ए.ओ. ह्यूम और बुशहर के राजा का आवास था। एलर्सली और आर्मसडेल में हि.प्र. सचिवालय स्थित है। लार्ड किचनर की मृत्यु ढली (संजौली) सुरंग के निर्माण के दौरान हुई। पीटरहॉफ वर्तमान में हि.प्र. सरकार का स्टेट गेस्ट हाउस है। शिमला शहर 1 नवम्बर, 1966 ई. को हि.प्र. में मिलाया गया तब से लेकर (1966) अब तक यह हि.प्र. की राजधानी है।
HP GK Questions with answers ! Himachal GK
कोटी रियासत की स्थापना किसने की थी
The Rich History of Shimla: The Saga of the Queen of Hills