हिमाचल सरकार के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने प्रदेश में होने वाली गैस्ट टीचर भर्ती का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। ऐसे में अब विभाग इसे सरकार को मंजूरी के लिए भेेजेगा। कैबिनेट में इसे मंजूरी दी जाएगी। हालांकि विभाग अप्रैल महीने में ही यह भर्ती करेगा। विशेषत: दूरदराज के स्कूलों और कालेजों के लिए यह भर्ती होगी जहां नियमित शिक्षक नहीं जाते। विभाग की मानें तो स्कूलों व कालेजों में रैगुलर और बैचवाइज भर्ती होने के बाद खाली पदों पर यह भर्ती होगी। फरवरी मार्च महीने में विभाग शिक्षकों का युक्तिकरण करने जा रहा है।
इसके बाद भी जिन शिक्षण संस्थानों में खाली पद रह जाएंगे, वहां गैस्ट टीचर भर्ती होगी। विभाग की मानें तो सेवानिवृत्त प्रोफैसर और शिक्षकों और उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं को गैस्ट टीचर के तौर पर सेवाएं देने का मौका दिया जाएगा। योजना के तहत प्रति पीरियड इन शिक्षकों को कितनी राशि दी जाएगी, इसका फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वह जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट को मंजूरी के लिए भेजेंगे। उनका कहना है कि जहां शिक्षक नहीं होंगे, इन्हें उन संस्थानों में लगाया जाएगा।
सेवानिवृत्त शिक्षकों की सूची बनाने के निर्देश
विभाग ने शिक्षण संस्थानों के सभी प्रमुखों को अपने नजदीकी क्षेत्रों के सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं की सूची तैयार करने को भी कहा है। ऐसे में जब भी आवश्यकता होगी तो संस्थान प्रमुख उस सूची के आधार पर गैस्ट शिक्षकों को नियुक्त करेंगे। हालांकि सरकार इन्हें प्रति पीरियड के हिसाब से 250 रुपए से लेकर 500 रुपए दिए जाने की घोषणा कर चुकी है लेकिन इसमें अभी अंतिम फैसला लिया जाना है।
HPSSC Paper Leak Case : OMR शीट से छेड़छाड़, फ्ल्यूड का इस्तेमाल, 10 लोग नामजद