Hill States and their relations with the Mughals

(vii) उत्तर मुगलकाल में पहाड़ी राज्य (1707-1783 ई.)

 

नादिरशाह- 1707 ई. में औरंगजेब की मृत्यु के बाद मुगलों का पतन शुरू हुआ। नादिरशाह ने 1739 ई. में भारत पर आक्रमण किया।

अदिना बेग (1745 ई.)- 1745 ई. में अदिना बेग पंजाब (जालंधर) का गवर्नर बना। उसने गुलेर के शासक दलीप सिंह, जसंवा के अजीत सिंह, नूरपुर के देवदत्त, कुटलैहर के यदुपाल, भंगाल के राय को हराया। उसने बीजापुर और जयसिंहपुर को धूल में मिला दिया। मण्डी रियासत ने उसकी अधीनता स्वीकार कर ली लेकिन कुछ समय पश्चात उसकी मृत्यु हो गई।

error: Content is protected !!