Himachal Education Department : Principal, Headmaster CHT और HT भी स्कूलों में लेंगे कक्षाए

स्कूलों के प्रधानाचार्य और हैडमास्टर अपने प्रशासनिक कार्य के अतिरिक्त स्कूलों में कम से कम एक कक्षा में अपने विषय को पढ़ाएंगे। इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्कूलों के सैंटर हैड टीचर और हैड टीचर भी जेबीटी के समकक्ष ही अध्यापन कार्य करेंगे। प्रधानाचार्य और हैडमास्टर, सैंटर हैड टीचर और हैड टीचर के अध्यापन संबंधी कार्य को इनकी एसीआर व एपीएआर में भी अंकित किया जाएगा। सरकार के ऐसे आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने भी सभी जिलों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Himachal Education Department हिमाचल शिक्षा विभाग
Himachal Education Department

प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार एवं कम नामांकन वाले स्कूलों काा पुर्नगठन किया जा रहा है, जिसके तहत यह आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश के सभी स्कूलों में प्रात: कालीन प्रार्थना सभा में बच्चों के लिए शारीरिक व्यायाम करना अनिवार्य होगा, जिसके लिए कम से कम 15 मिनट का समय निर्धारित होगा तथा शारीरिक शिक्षक ही यह जिम्मेदारी निभाएंगे।

 

शारीरिक शिक्षक जिस भी स्कूल कलस्टर में तैनात है, वे उस स्कूल में सभी कक्षाओं तथा स्कूल कलस्टर में शामिल सभी स्कूलों के बच्चों को शारीरिक व्यायाम और खेल गतिविधियां करवाएंगे।

Good News : HPU ने दिया एक और मौका, विद्यार्थी अब कॉलेजों में 12 सितम्बर तक ले सकेंगे प्रवेश

HP GOVT JOBS 2024 : बिजली बोर्ड में हेल्पर और टी-मेट के 1000 पद भरने जा रही है सुक्खू सरकार

Follow Our Facebook Page

Author: Ram Bhardwaj