Himachal GK Question HPGK Questions with answers

Himachal GK-HPGK-Quiz-MCQs-Objective Question HPGK Questions with answers

 

1. हिमाचल प्रदेश में हवाई खेलों का छात्रावास कहाँ है?
(HP Allied Services – 2015)

(A) भुन्थर

(B) गग्गल

(C) बीर बिलिंग

(D) जुब्बड़ हट्टी

उत्तर-(C) बीर बिलिंग

 

 

2. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सपनी किला कहाँ है?

(A) सांगला
(B) मूरंग
(C) निचार
(D) कल्पा

उत्तर-(A) सांगला

 

3. नाहन कोठी पंचकुला में सिरमौर के किस राजा ने बनवाई थी?
(HP Allied Services – 2015)

(A) कर्म प्रकाश
(B) फतेह प्रकाश
(C) जगत प्रकाश
(D) धर्म प्रकाश

उत्तर-(B) फतेह प्रकाश

 

4. हिमाचल प्रदेश के किस उपमण्डल में 2014-15 में हेपेटाइटिस बी और सी के बहुत अधिक केस पाए गये ?
(HP Allied Services – 2015)

(A) चम्बा में भरमौर
(B) लाहुल-स्पीति में स्पीति
(C) सिरमौर में राजगढ़
(D) मण्डी में करसोग

उत्तर-(B) लाहुल-स्पीति में स्पीति

Himachal GK Question HPGK Questions with answers
Himachal GK Question HPGK Questions with answers

5. 2015 में होने वाला ऑल टूर्नामेंट निम्नलिखित में से इण्डिया हाट वैदर फुटबाल किस मैदान में खेला जायेगा?
(HP Allied Services – 2015)

(A) कुल्लू के ढालपुर मे
(B) चम्बा के चौगान में
(C) बिलासपुर के लुहणू में
(D) मण्डी के पड्डल में

उत्तर-(D) मण्डी के पड्डल में

 

 

6. 800 मैगावाट की कोल डैम परियोजना में कितने टरबाइन हैं?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

उत्तर-(C) चार

 

7. किस वर्ष शिमला म्युनिसिपल कमेटी का स्थान शिमला मयुनिसिपल कॉरपोरेशन ने लिया?
(HP Allied Services – 2015)

(A) 1975
(B) 1977
(C) 1978
(D) 1979

उत्तर-(C) 1978

 

8. शिमला की नर्व सेंटर टाउन हाल इमारत का निर्माण पत्थर और लकड़ी से कब हुआ?
(HP Allied Services – 2015)

(A) 1905 में
(B) 1908 में
(C) 1911 में
(D) 1921 में

उत्तर-(B) 1908 में

 

9. अगस्त, 1972 में श्रीमती इन्दिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो ने किस इमारत में शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए? (HP Allied Services – 2015)

(A) गार्टन कैसल
(B) बार्नस कोर्ट
(C) पीटरहौफ
(D) बैंटनी कैसल

उत्तर-(B) बार्नस कोर्ट

 

 

10. हिमाचल प्रदेश में दूसरी हैरिटेज साइट कौन-सी है?

(A) कालका-शिमला ट्रेन
(B) ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क
(C) कांगड़ा का किला
(D) राष्ट्रपति निवास शिमला, जो अब आई.आई.ए.एस. है

उत्तर-(B) ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क

 

Author: Ridhi