11. हिमाचल प्रदेश में किस खण्ड को नाबार्ड द्वारा जनजातीय विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत धनराशि मंजूर की गई है?
(HP Allied Services – 2015)
(A) चम्बा में महला
(B) बिलासपुर में घुमारवीं
(C) ऊना में अम्ब
(D) किन्नौर में निचार
उत्तर-(D) किन्नौर में निचार
12. हिमाचल पथ परिवहन कॉर्पोरेशन द्वारा किस बस अड्डे पर अपना स्टोर/माल खोला गया है?
(HP Allied Services – 2015)
(A) बिलासपुर
(B) पालमपुर
(C) सुजानपुर
(D) नूरपुर
उत्तर-(B) पालमपुर
13. हिमाचल प्रदेश में वर्ष वृद्धि दर क्या थी? 2013-14 में प्राथमिक क्षेत्र में वार्षिक
(A) 9.6 प्रतिशत
(B) 12.5 प्रतिशत
(C) 14.9 प्रतिशत
(D) 15.3 प्रतिशत
उत्तर-(D) 15.3 प्रतिशत
14. सितम्बर, 2014 तक बैंकों के किस वर्ग ने हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये?
(HP Allied Services – 2015)
(A) वाणिज्यिक बैंक
(B) कोऑपरेटिव बैंक
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) अन्य प्राइवेट बैंक
उत्तर-(A) वाणिज्यिक बैंक
15. कौन-सी नदी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले को दो लगभग बराबर भागों में बाँटती है?
(HP Allied Services – 2015)
(A) बाटा
(B) आंध्रा
(C) गिरि
(D) यमुना
उत्तर-(C) गिरि
16. निम्नलिखित जलधाराओं में से कौन-सी जलधारा स्पीति नदी की सहायक है?
(A) तेगपो
(B) पटसारी
(C) स्पिन
(D) फोजल
उत्तर-(A) तेगपो
17. स्थानीय लोग हिमाचल प्रदेश की किस नदी को ‘दुख का दरिया’ कहते हैं?
(A) स्यूल
(B) ऊहल
(C) बनेर
‘(D) स्वां
उत्तर-(D) स्वां
18. कुल्लू घाटी के मनिकरण को किस देवता से जोड़ा जाता है?
(HP Allied Services – 2015)
(A) वरुण
(B) शिव
(C) विष्णु
(D) इन्द्र
उत्तर-(B) शिव
19. निम्नलिखित में से कौन-सा जलप्रपात हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में नहीं है?
(HP Allied Services – 2015)
(A) सतधारा
(B) कोपरा
(C) कलिका
(D) धनेखा
उत्तर-(B) कोपरा
20. चोलंग चोटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
(A) सिरमौर
(B) कुल्लू
(C) शिमला
(D) कांगड़ा
उत्तर-(D) कांगड़ा