21. कांगड़ा और चम्बा को कौन-सा दर्रा जोड़ता है?
(HP Allied Services – 2015)
(A) वारू
(B) द्राटी
(C) कलिचो
(D) तमसार
उत्तर-(A) वारू
22. निम्नलिखित में से कौन-सा हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी में नहीं है?
(HP Allied Services – 2015)
(A) नेहरू कुण्ड
(B) रोरिक आर्ट गैलरी
(C) नग्गर महल
(D) तपोवन
उत्तर-(D) तपोवन
23. हरिराय मन्दिर चम्बा के किस इलाके में है?
(HP Allied Services – 2015)
(A) हरदासपुरा
(B) जंसाली
(C) चौगान
(D) परेल
उत्तर-(C) चौगान
24. पीर निगाह मेला हिमाचल स्थान पर मनाया जाता है? प्रदेश के ऊना जिले में किस
(HP Allied Services – 2015)
(A) बशोली
(B) अम्ब
(C) अम्बोटा
(D) बभौर
उत्तर- (A) बशोली
25. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में नलवाडी मेला किस महीने में मनाया जाता है?
(A) फरवरी
(B) मार्च
(C) अप्रैल
(D) मई
उत्तर-(B) मार्च
26. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में फ्रूट डिमॉन्स्ट्रेशन फार्म कहाँ है?
(A) सलोह
(B) अंजोली
(C) झलेरा
(D) पुब्बोवाल
उत्तर-(A) सलोह
27. हिमाचल प्रदेश बड़ी जमींदारी उन्मूलन अधिनियम को कब राष्ट्रपति की स्वीकृति मिली ?
(A) 1952 में
(B) 1953 में
(C) 1954 में
(D) 1955 में
उत्तर-(D) 1955 में
28. दानव नृत्य हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र से मुख्यतः जुड़ा है?
(A) चम्बा
(B) लाहुल-स्पीति
(C) किन्नौर
(D) कुल्लू
उत्तर-(B) लाहुल-स्पीति
29. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में किस प्राचीन मनीषी को पूजा जाता है?
(A) मार्कण्डेय
(B) शुकदेव
(C) लोमश
(D) वशिष्ठ
उत्तर-(A) मार्कण्डेय
30. हिमाचल प्रदेश के राणाओं और ठाकुरों के बारे में कौन-से मुख्य सूचना स्त्रोत हैं?
(A) राजतरंगिनी
(B) बैजनाथ की प्रशस्तियाँ
(C) चम्बा रियासत में पाए जाने वाले शिलालेख
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(D) उपर्युक्त सभी