Himachal GK Question HPGK Questions with answers

 

31. क्युंथल के राणा को किस वर्ष ब्रिटिश सरकार द्वारा राजा की उपाधि दी गई?
(HP Allied Services – 2015)

(A) 1857 में
(B) 1882 में
(C) 1909 में
(D) 1911 में

उत्तर-(A) 1857 में

 

32. एटीक्विटीज ऑफ चम्बा स्टेट के लेखक कौन है?
(HP Allied Services – 2015)

(A) जे. पी.एच. वोगल
(B) जी.टी. विगने
(C) जे.बी. ल्याल
(D) फोरस्टर

उत्तर-(A) जे. पी.एच. वोगन

 

 

33. त्रिगर्त के सुविख्यात घराने के किस मुखिया ने अपनी बेटी का विवाह किराग्राम के राणा से किया जो उसके मातहतों में से एक था?
(HP Allied Services – 2015)

(A) हृदय चन्द्र
(B) जय चन्द्र
(C) गजमल चन्द्र
(D) द्रुपद चन्द्र

उत्तर-(A) हृदय चन्द्र

 

 

34. सोलहवीं शताब्दी के मध्य के आस-पास कुल्लू के किस राजा ने उन ठाकुरों का दमन कर दिया जो अक्सर उसकी
सत्ता को चुनौती देते थे? (HP Allied Services – 2015)

(A) बिधि सिंह
(B) मान सिंह
(C) प्रताप सिंह
(D) बहादुर सिंह

उत्तर-(D) बहादुर सिंह

 

 

35. कांगड़ा के किस क्षेत्र के राणा ने पानी का मार्ग खोलने के लिये अपनी बहू की बलि दी, बताई जाती है?

(A) घड़ोह
(B) कनियारा
(C) चड़ी
(D) पालम

उत्तर-(C) चड़ी

 

 

36. कनिंघम के अनुसार कांगड़ा रियासत समूह में कौन-सी रियासतें आती हैं?
(HP Allied Services – 2015)

(A) जो झेलम और ब्यास के बीच हैं
(B) जो रावी और ब्यास के बीच हैं
(C) जो ब्यास और सतलुज के बीच हैं
(D) जो रावी और सतलुज के बीच हैं

उत्तर-(D) जो रावी और सतलुज के बीच हैं

 

 

37. हचिसन और वोगल निम्नलिखित में से किसे मोहम्मदन रियासत मानते हैं?
(HP Allied Services – 2015)

(A) नूरपुर
(C) दतारपुर
(B) शाहपुर
(D) कुटलैहड़

उत्तर-(B) शाहपुर

 

 

38. निम्नलिखित में से कौन-सी रियासतें गुलेर रियासत से उपजी शाखाएँ हैं?

(A) शाहपुर और सिब्बा
(B) सिब्बा और दतारपुर
(C) कोटला और जसवाँ
(D) शाहपुर और कोटला

उत्तर-(B) सिब्बा और दतारपुर

 

 

39. ब्यास नदी धौलाधार पर्वत श्रृंखला को किस स्थान पर काटती है?
(HP Allied Services – 2016)

(A) रामपुर
(B) लारजी
(C) कांगला
(D) कुग्टी

उत्तर-(B) लारजी

 

 

40. कुल्लू के निर्मण्ड इलाके से कौन-सा ऋषि जुड़ा है?
(HP Allied Services – 2016)

(A) व्यास
(B) वशिष्ठ
(C) परशुराम
(D) विश्वामित्र

उत्तर- (C) परशुराम

 

Author: Ridhi