Himachal GK Question HPGK Questions with answers

 

41. हि.प्र. के मण्डी जिले का रिवाल्सर गांव निम्नलिखित में से किससे जुड़ा है?
(HP Allied Services – 2016)

(A) पद्मसंभव
(B) लोमस ऋषि
(C) गुरु गोबिंद सिंह
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(D) उपर्युक्त सभी

 

42. न्यायमूर्ति मेहर चन्द महाजन की आत्मकथा का शीर्षक क्या है?
(HP Allied Services – 2016)

(A) लुकिंग बैक
(B) लुकिंग बिहाइण्ड
(C) लुकिंग पास्ट
(D) लुकिंग विदिन

उत्तर-(A) लुकिंग बैक

 

43. ‘अर्की की गोरखा विजय’ के लेखक कौन हैं?
(HP Allied Services – 2016)

(A) मनमोहन सिंह
(B) सी.एल. दत्ता
(C) आर.एल. हाण्डा
(D) यू.एस. परमार

उत्तर-(D) यू.एस. परमार

 

44. 1883 ईसवी के आस-पास जुग्गा आन्दोलन, जिसमें कुछ किसानों ने आत्मदाह किया, किस रियासत में हुआ?
(HP Allied Services – 2016)

(A) गुलेर
(B) सिरमौर
(C) कहलूर
(D) बुशेहर

उत्तर-(C) कहलूर

 

45. गुगा मण्डली किस दिन गांव-गांव जाकर गुगा गाथा के
गान की शुरुआत करती है? (HP Allied Services – 2016)

(A) रक्षाबन्धन के दिन
(B) गुगा नवमी के दिन
(C) जन्माष्टमी के दिन
(D) नाग पंचमी के दिन

उत्तर-(A) रक्षाबन्धन के दिन

 

46. मई 1815 में किस किले के पास अंग्रेजों और गोरखों में युद्ध हुआ जिसमें भक्ति थापा मारा गया?
(HP Allied Services – 2016)

(A) मलौण
(B) कमलाह
(C) कोटला
(D) लोहगढ़

उत्तर-(A) मलौण

 

47. कांगड़ा रियासत के किस राजा ने अपनी बेटी का विवाह ध्यानसिंह के बेटे से करने से मना कर दिया और महाराजा रणजीत सिंह के क्रोध से अपनी जान और मान बचाने के लिए उसे भागना पड़ा?

(A) घमण्ड चन्द
(B) रूप चन्द
(C) अनिरुद्ध चन्द
(D) जय चन्द

उत्तर-(C) अनिरुद्ध चन्द

 

48. कहलूर रियासत का कौन-सा राजा निसंतान मर गया और उसकी मौत के बाद उत्तराधिकार के लिए संघर्ष हुआ?
(HP Allied Services – 2016)

(A) महान चन्द
(B) खड़क चन्द
(C) बिजय चन्द
(D) अमर चन्द

उत्तर-(B) खड़क चन्द

 

49. किस वर्ष के आस-पास लाहुल पर सिखों ने अधिकार कर लिया? (HP Allied Services – 2016)

(A) 1814-15
(B) 1828-29
(C) 1835-36
(D) 1840-41

उत्तर-(D) 1840-41

 

50. पहाड़ी गान्धी बाबा कांशीराम का जन्म-स्थान कहाँ है?
(HP Allied Services – 2016)

(A) गुरनकड़ गांव (जिला कांगड़ा)
(B) हरोली गांव (जिला ऊना)
(C) खिदड़ी गांव (जिला कांगड़ा)
(D) भुम्पल गांव (जिला हमीरपुर)

उत्तर-(A) गुरनकड़ गांव (जिला कांगड़ा)

 

Author: Ridhi