Himachal GK Question HPGK Questions with answers

51. हिमाचल प्रदेश के मण्डी शहर के पास ब्यास नदी पर मोअल्लंक (सस्पेंसन ब्रिज) किस वर्ष बनाया गया ?
(HP Allied Services – 2016)

(A) 1878 ईसवी
(B) 1882 ईसवी
(C) 1888 ईसवी
(D) 1894 ईसवी

उत्तर-(A) 1878 ईसवी

 

52. हि.प्र. के कांगड़ा जिले का क्षेत्रफल लगभग कितने वर्ग किलोमीटर है?
‘(HP Allied Services – 2016)

(A) 3975 वर्ग किलोमीटर
(B) 5739 वर्ग किलोमीटर
(C) 7395 वर्ग किलोमीटर
(D) 9537 वर्ग किलोमीटर

उत्तर-(B) 5739 वर्ग किलोमीटर

 

53. किस मुगल सम्म्राट ने 1678 ईसवी के आस-पास चम्बा रियासत के सब मन्दिरों को तोड़ने का आदेश दिया?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगज़ेब

उत्तर-(D) औरंगज़ेब

 

 

54. किस सिख गुरु ने कहलूर की रानी से तीन गांव लिए और मखोवाल गांव (जो बाद में आनंदपुर साहिब के नाम से जाना जाने लगा) को अपना निवास-स्थान बनाया?”
(HP Allied Services – 2016)

(A) गुरु नानक
(B) गुरु अर्जन देव
(C), गुरु हरगोबिन्द
(D) गुरु तेगबहादुर

उत्तर-(D) गुरु तेगबहादुर

 

 

55. सिरमौर रियासत के किस राजा ने अपने प्रशासन को अंग्रेजों की पद्धति पर ढालने की कोशिश की?

(A) शमशेर प्रकाश
(B) फतेह प्रकाश
(C) धर्म प्रकाश
(D) कर्म प्रकाश

उत्तर-(A) शमशेर प्रकाश

 

 

56. चम्बा रियासत के राजा ने किस वर्ष अपनी रियासत के लगभग सारे वन पट्टे पर दे दिये ?
(HP Allied Services – 2016)

(A) 1837 ईसवी
(B) 1846 ईसवी
(C) 1861 ईसवी
(D) 1864 ईसवी

उत्तर-(D) 1864 ईसवी

 

 

57. शिमला जिले के कुछ भागों में कालटा, तेगटा, गांगटा और झारटा आदि उपनाम किस आधार पर रखे जाते हैं?

(A) गांव के पर
(B) वंशज के (मुखिया के) नाम पर
(C) परिवार के पेशे के नाम पर
(D) जन्म के महीने या दिन के नाम पर

उत्तर-(B) वंशज के (मुखिया के) नाम पर

 

 

58. हिमाचल प्रदेश में सामाजिक वानिकी परियोजना कब शुरू हुई?
(HP Allied Services – 2016)

(A) 1980-81 में
(B) 1985-86 में
(C) 1990-91 में
(D) 1993-94 में

उत्तर-(A) 1980-81 में

 

 

59. चम्बा के किस राजा ने 1873 ईसवी के आस-पास अपने बेटे श्याम सिंह के हक में गद्दी छोड़ दी और दस्तबरदार
हो गया?
(HP Allied Services – 2016)

(A) सिरी सिंह
(B) गोपाल सिंह
(C) जीत सिंह
(D) चढ़त सिंह

उत्तर-(B) गोपाल सिंह

 

60. जब कांगड़ा रियासत के राजा हरिचन्द को मरा हुआ मान लिया गया तो कौन उसकी जगह गद्दी पर बैठा ?
(HP Allied Services – 2016)

(A) रणवीरचन्द
(B) जगतचन्द
(C) कर्मचन्द
(D) घमण्डचन्द

उत्तर-(C) कर्मचन्द

Author: Ridhi