Himachal GK Question HPGK Questions with answers

61. 1850-51 ईसवी में राजा प्रमोद चन्द के स्वर्गवास के बाद लम्बाग्रांओं के किस रईस को कटोच वंश का मुखिया बनाया गया?
(HP Allied Services – 2016)

(A) कीरतचन्द
(B) उदयचन्द
(C) दलजीतचन्द
(D) प्रतापचन्द

उत्तर-(D) प्रतापचन्द

 

62. कुल्लू रियासत के राजा अजीत सिंह के किस चाचा ने कांगड़ा और मण्डी के रजाओं की मदद से कुल्लू पर आक्रमण कर दिया और अन्त में मण्डी के राजा की दगाबाजी के कारण हार गया?
(HP Allied Services – 2016)

(A) किशन सिंह
(B) झगड़ सिंह
(C) हीरा सिंह
(D) लाल सिंह

उत्तर-(A) किशन सिंह

 

63. 1951-52 ईसवी में गठित पहली हिमाचल विधानसभा में मनोनीत सदस्यों की संख्या कितनी थी?
(HP Allied Services – 2016)

(A) शून्य
(B) एक
(C) दो
(D) तीन

उत्तर-(C) दो

 

64. 1967 में गठित हिमाचल विधान सभा में निर्वाचित सदस्यों की संख्या कितनी थी ?

(A) 36
(B) 41
(C) 60
(D) 68

उत्तर-(C) 60

 

65. ए.ओ. ह्यूम ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की कल्पना शिमला शहर की किस इमारत में की थी?

(A) पीटरहाफ
(B) रोथनी कैसल
(C) रेड रूफ
(D) मेनर हाउस

उत्तर-(B) रोथनी कैसल

 

 

66. 1909 ईसवी में मण्डी के राजा के विरुद्ध किसने आन्दोलन संगठित किया?

(A) मथरा दास
(B) हरदेव
(C) मियां जवाहरसिंह
(D) शोभा राम

उत्तर-(D) शोभा राम

 

67. 13 जुलाई, 1939 को जुब्बल में हुए पहाड़ी रियासतों के प्रजामण्डलों की कॉन्फरेन्स की अध्यक्षता किसने की?

(HP Allied Services -2016)

(A) सत्यदेव बुशैहरी
(B) भागमल सौठा
(C) पंडित पदमदेव
(D) शिवानन्द रमोल

उत्तर-(B) भागमल सौठा

 

68. 26 जनवरी, 1948 में ऑल इण्डिया स्टेट पीपल्स कॉन्फरेन्स कहाँ हुई थी?

(A) मण्डी में
(B) शिमला में
(C) सोलन में
(D) जुब्बल में

उत्तर-(D) जुब्बल में

 

69. हिमाचल प्रदेश कला, संस्कृति व भाषा अकादमी की स्थापना कब हुई?

(A) 1966 में
(B) 1968 में
(C). 1971 में
(D) 1972 में

उत्तर-(B) 1968 में

 

70. ‘तवारिख जुब्बल, कोहिस्तान, शिमला’ के लेखक कौन हैं?

(A) रणजोर सिंह
(B) गणेश सिंह बेदी
(C) भगवान दास
(D) अच्छर सिंह

उत्तर- (C) भगवान दास

Author: Ridhi