71. निम्नलिखित में से कौन हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जनजातियों में शामिल नहीं है?
(HP Allied Services – 2016)
(A) भोट
(C) खाम्पा
(B) लाम्बा
(D) डूम
उत्तर-(D) डूम
72. 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक है?
(HP Allied Services – 2016)
(A) शिमला
(B) हमीरपुर
(C) मण्डी
(D) ऊना
उत्तर-(B) हमीरपुर
73. वर्ष 2014 में हिमाचल प्रदेश के किस जिले में अपराधों की संख्या सर्वाधिक रही ? (HP Allied Services – 2016)
(A) कांगड़ा
(B) मण्डी
(C) शिमला
(D) सोलन
उत्तर-(A) कांगड़ा
74. तांगनू रोमाई जलविद्युत् परियोजना हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
(HP Allied Services – 2016)
(A) सिरमौर
(B) कुल्लू
(C) शिमला
(D) चम्बा
उत्तर-(C) शिमला
75. हि.प्र. के किस जिले में सौर ऊर्जा परियोजना के लिए क्षेत्र का चयन कर लिया गया है? 78 (HP Allied Services – 2016)
(A) मण्डी
(B) कुल्लू
(C) शिमला
(D) बिलासपुर
उत्तर-(D) बिलासपुर
76. सरबरी जलविद्युत परियोजना किस नदी तट पर है?
(HP Allied Services – 2016)
(A) व्यास
(B) सतलुज
(C) यमुना
(D) रावी
उत्तर-(A) व्यास
77. निम्नलिखित में कौन-सी जलविद्युत परियोजना निजी क्षेत्र में नहीं है?
(HP Allied Services – 2016)
(A) सुमेज
(B) कुर्मी
(C) जोगिनी
(D) रूक्टी
उत्तर-(D) रूक्टी
HP GK Himachal Pradesh General Knowledge
आयुष मेडिकल वैल्यू ट्रैवल समिट 2024” का उद्घाटन
HP GK Himachal pradesh Gk Questions with Answers (2024)