Breaking News from Himachal Pradesh
Hey there! Have you heard the latest Himachal News? It’s buzzing with exciting updates and happenings. Make sure to stay tuned for all the scoop on what’s going on in the beautiful region of Himachal. Happy reading!
1, HPU Shimla: स्नातक डिग्री कोर्स में विद्यार्थी अब 31 जुलाई तक ले सकेंगे प्रवेश
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) से संबद्ध सरकारी और निजी कॉलेजों में स्नातक डिग्री कोर्स में विद्यार्थी अब 31 जुलाई तक प्रवेश ले सकेंगे। छात्र संगठनों की मांग पर एचपीयू ने प्रवेश के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई है। कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई को बंद हो चुकी है।
छात्र संगठनों के मुताबिक प्रदेश के कॉलेजों में अलग-अलग कारणों से सैकड़ों छात्र प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं। वे पढ़ाई आगे की पढ़ाई जारी रख सके, इसलिए उन्हें एक मौका दिया जाना चाहिए। छात्र संगठनों के लगातार मांग उठाने पर बुधवार को एचपीयू ने आवेदन की तिथि बढ़ाते हुए अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के बाद राजधानी शिमला के संजौली कॉलेज को छोड़कर अन्य सभी कॉलेजों ने प्रवेश के लिए पोर्टल दोबारा खोल दिए हैं। प्रवेश लेने से वंचित रह गए छात्र नए सत्र के लिए अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एचपीयू के इस फैसले से छात्र-छात्राओं को भारी राहत मिली है। एचपीयू के कुलसचिव के मुताबिक, कुलपति की मंजूरी के बाद प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई तय कर दी गई है। इसकी अधिसूचना भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। विवि से संबद्ध सरकारी-निजी कॉलेजों में स्नातक डिग्री कोर्स और रोलऑन आधार पर पुन: प्रवेश लेने से चूके विद्यार्थी तय तिथि तक अपनी इच्छा के अनुसार प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।