Himachal News Bulletin 25 Jul 2024

HP NEWS BULLETIN

3. Himachal Weather: हिमाचल के कुछ भागों में सात दिन भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में एक सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के पांच जिलों के कुछ स्थानों पर 24 से 30 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। विभाग के अनुसार चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

Weather Updates
Weather Updates

उधर, बीती रात बैजनाथ में 85.0, पालमपुर 25.2, जोगिंद्रनगर 18.0, धर्मशाला 10.4, पांवटा साहिब 7.6, सैंज 7.5, काहू 7.5, कसौली 7.4 व शिमला में 5.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शिमला में बुधवार को हल्की धूप खिलने के साथ धुंध छाई रही।

 

चंबा-तलेरू मार्ग पर अचानक बढ़ा नाले का जलस्तर

भारी बारिश के चलते चंबा-तलेरू मार्ग पर छौ के समीप सुबह करीब 7:00 बजे अचानक नाले का जल स्तर बढ़ गया। इससे बड़ी मात्रा में मलबा व पानी सड़क पर आने लगा।

 

इसके बाद मार्ग से होकर गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार थम गई। देखते ही देखते चंबा और तलेरू दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब डेढ़ घंटे बाद जलस्तर में कमी होने के बाद ही वाहन चालक अपने गंतव्य के लिए रवाना हो पाए।

error: Content is protected !!