राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (एन.एफ.एस.ए.-2013) का कार्यान्वयन
• राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एन.एफ.एस.ए.) के तहत खाद्यान्नों की भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए निगम के लिए गोदामों के निर्माण के लिए बजट उपलब्ध करवाया है। राज्य सरकार द्वारा किए गए बजट प्रावधान के अन्तर्गत नेरवा, सिद्धपुर, राजगढ़, बिलासपुर, चंबा, चेतडू, धुनाग और संधोल में गोदामों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और रोजमर्रा का कारोबार किया जा रहा है।
इसकं अलावा निगम को पी.एम. गति शक्ति योजना के अन्तर्गत मौजूदा गोदामों की मुरम्मत व रखरखाव एवं भोरंज और झंडुत्ता में दो नए गोदामों के निर्माण के लिए ₹5.00 करोड़ रुपये का बजट प्राप्त हुआ है।
हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम
ग्रामीण अधोसंरचना विकास निधि (आर.आई.डी.एफ.)
किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.)
स्टैण्ड अप इण्डिया योजना (एस.यू.आई.एस)
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पी.एम.एम. वाई)