Himachal Pradesh State Council for Child Welfare

हिमाचल प्रदेश राज्य बाल कल्याण परिषद्

हिमाचल प्रदेश राज्य बाल कल्याण परिषद् (Himachal Pradesh State Council for Child Welfare) सोसाईटीज़ रजिस्ट्रेशन ऐक्ट, 1860 के तहत पंजीकृत एक गैर सरकारी संस्था है। यह 1975 में अपने संविधान “Memorandum of Association” स्वरूप में आई।

 

परिषद् का मुख्य उ‌द्देश्य सरकारी नीतियों व कार्यक्रमों को प्रदेश में कमज़ोर वर्गों जैसे बेसहारा महिलाओं, बुजुर्गों, अनाथ व विकलांग बच्चों के लिए चलाना तथा लागू करना है।

Himachal Pradesh State Council for Child Welfare
Himachal Pradesh State Council for Child Welfare

 

इसके लिए परिषद् राज्य व केन्द्र सरकार से अनुदान प्राप्त करती है। इस विभाग द्वारा परिषद् को मुख्य कार्यालय के प्रशासनिक व्यय तथा बाल / बालिका गृहों के संचालन हेतु अनुदान सहायता दी जाती है।

 

संपर्क अधिकारी :  महासचिव / सहायक नियन्त्रक (वित्त एवं लेखा), हिमाचल प्रदेश राज्य बाल कल्याण परिषद्, क्रैग गार्डन, छोटा शिमला।

Support to Training and Employment Programme

Follow Our Facebook Page

Himachal Pradesh State Council for Child Welfare

Author: Ridhi