Himachal Schools : हिमाचल प्रदेश में छुट्टियों के बाद आज से खुलेंगे स्कूल

Himachal Schools : हिमाचल  प्रदेश के विंटर और समर वैकेशन स्कूल सोमवार 29 जुलाई को छुट्टियों के बाद खुलेंगे। 22 जून से समर वैकेशन स्कूलों को छुट्टियां हुई थी जबकि विंटर वेकेशन स्कूलों को एक सप्ताह की मानसून ब्रेक दी गई थी जो 22 जुलाई से शुरू हुई थी। ऐसे में अब प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल छुट्टियों के बाद खुलेंगे।

Himachal Schools
छुट्टियों के बाद आज से खुलेंगे स्कूल

इन स्कूलों के खुलते ही प्रदेश सरकार द्वारा शुरू मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक योजना भी लागू कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक योजना

इसके तहत सप्ताह में एक बार नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के छात्रों को केला या अंडा दिया जाएगा। इस हफ्ते से स्कूलों में छात्रों को एक दिन उबला अंडा मिलेगा। जो बच्चे अंडा नहीं खाते हैं, उन्हें सेब या केला दिया जाएगा। इसके लिए प्रति विद्यार्थी 7 रुपए के हिसाब से स्कूलों को बजट जारी किया जाएगा।

Himachal Schools
SCHOOL

इस दौरान स्कूल बागवानों से सेब खरीद सकते हैं, ताकि विद्यार्थियों को ताजा फल मिल सकें। इसी तरह जहां केला उगाया जाता है वहां से स्कूल प्रशासन इसकी खरीददारी कर सकता है।

Schools will open from today after holidays in Himachal Pradesh

Himachal Pradesh Tourism : पर्यटन सीजन में 24 घंटे खुलेंगी दुकानें, मुख्यमंत्री सुक्खू

Disputed bus route permit between Himachal and Punjab : विवादित बस रूट परमिट पर बैठक

Follow Our Facebook Page

Author: Ridhi