Himachal Weather: आज और कल ऑरैंज अलर्ट, 6 जुलाई तक खराब रहेगा मौसम

मानसून के आगाज के बावजूद हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है और ऑरैंज अलर्ट के बावजूद भी कई इलाकों में बारिश ही नहीं हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार व मंगलवार को भी दो दिन कहीं-कहीं मेघ गरजना के साथ भारी वर्षा होने का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि प्रदेश में 6 जुलाई तक मौसम के खराब रहने के आसार हैं। रविवार को ऑरैंज अलर्ट के बावजूद कुछेक स्थानों पर वर्षा हुई,

 

जिसमें कांगड़ा में 11 मिलीमीटर, सुंदरनगर में 1, धर्मशाला में 0.4, बरठी में 2 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि राज्य में पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर गरजना के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जिसमें पांवटा साहिब में 4, धर्मशाला में 2, कसौली में 2, शिमला एयरो, भराड़ी, जोगिंद्रनगर, कांगड़ा एयरो, धर्मशाला एडब्लयूएस, धर्मपुर, मंडी, अघार व सरकाघाट में 1-1 सैंटीमीटर वर्षा हुई है। ऊना में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री रहा, जबकि राजधानी शिमला में 25.7 डिग्री आंका गया है।

Author: Ram Bhardwaj