Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में बारिश बर्फबारी का दौर जारी, देश-दुनिया से कटा लाहौल-स्पीति

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बीती शाम से बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। वहीं जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बीती शाम से भारी बर्फबारी हो रही है। इसके चलते जिला की सभी सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं, ऐसे में जिला का संपर्क देश-दुनिया से पूरी तरह से कट चुका है।

Weather Himachal Rain Snowfall

पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ और साऊथ पोर्टल पर 3 फुट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है। दारचा व जिस्पा में 7 से 8 इंच, केलांग में 5 इंच, उदयपुर व तिंदी में 8- 8 इंच, काजा में 3 से 4 इंच, सुमधो में 5 इंच, सिस्सू में 3 फुट व कोकसर में 12 इंच तक ताजा हिमपात हो चुका है। वहीं अटल टनल रोहतांग में बीती रात में बर्फीला तूफान भी चला। इससे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप काफी ज्यादा बढ़ा है।

जिला शिमला में बारिश-बर्फबारी के चलते सुबह 9 बजे तक 23 मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हो गए हैं, जबकि राजधानी को जोड़ने वाले तीनों नैशनल हाईवे यातायात के लिए खुले हैं। शिमला-रामपुर एनएच नारकंडा के पास बंद था, जिसे रिस्टोर कर दिया गया है। शिमला-बिलासपुर और शिमला-चंडीगढ़ हाईवे पर यातायात सुचारु बना हुआ है।जिला के ऊपरी इलाकों में हल्का हिमपात का दौर बना हुआ है, जबकि राजधानी शिमला सहित अधिकांश इलाकों में बारिश हो रही है।

Weather himachal

राजधानी के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है। चौपाल उपमंडल की 7 सड़कें बंद हैं जबकि रोहड़ू उपमंडल की 5, जुब्बल उपमंडल की 5, कुमारसैन खंड की 5 और कुपवी ब्लॉक की एक सड़क बंद चल रही है। चौपाल, रोहड़ू और डोडराक्वार की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हो रहा है। कुल्लू जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है।

चम्बा जिला की पहाड़‍ियों पर भी हिमपात का दौर जारी है। जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी व इसके आसपास के इलाकों में अभी तक 3 से 4 इंच तक ताजा हिमपात हो चुका है। वहीं भरमौर, होली, उतराला और जम्मू कश्मीर से सटे साच पास में भी करीब 6 इंच तक बर्फबारी होने के समाचार मिले हैं।

Weather Himachal Rain Snowfall

चम्बा जिला की प्रमुख सड़कों शाहपुर-चुवाड़ी-चम्बा वाया जोत, बनीखेत-डल्हौजी-खजियार वाया लक्कड़ मंडी, चम्बा-पांगी वाया साच सहित 11 सड़कों पर यातायात बंद है। डल्हौजी में बर्फबारी के चलते जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। इसके अलावा चम्बा-भरमौर-पठानकोट एनएच पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। इसके अलावा जिला 69 ट्रांसफार्मर भी ठप्प पड़े हुए हैं।

मंडी जिला की बात करें तो यहां बारिश का दौर जारी है जबकि पहाड़ियों पर हिमपात हो रहा है। जिला में करीब डेढ़ दर्जन सड़कें यातायात के लिए बंद हो गईं हैं, वहीं नैशनल हाईवे मंडी-पठानकोट व चंडीगढ़-मनाली पर यातायात सुचारू है। इसके अलावा कंगड़ा जिला में बारिश का दौर जारी है। यहां से होकर गुजरने वाले पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-154 पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

मंडी में बर्फ पर फिसलने से युवक की मौत

मंडी के बालीचौकी में एक स्थानीय युवक की बर्फ पर फिसलने से मौत हो गई। युवक घर के कुछ दूरी पर लकड़ियां लाने गया था। क्षेत्र में हुई बर्फबारी के चलते युवक बर्फ पर फिसलकर खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई।

आज भी बारिश बर्फबारी शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट

Weather himachal

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शनिवार को भी प्रदेश कई इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। निचले और मध्यम क्षेत्रों में अंधड़, बिजली गिरने और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट किया है। 29 को येलो और 30 को फिर शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट है। 29 और 30 दिसंबर को मंडी और बिलासपुर में कोहरा पड़ेगा। एक जनवरी को मैदानी एवं मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। उच्च पर्वतीय एक-दो क्षेत्रों में ही बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

Bilaspur: शिमला मटौर नैशनल हाईवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक गंभीर रूप से घायल