1. 1625-30 ईसवी के आसपास नुरपुर रियासत के किस राजा ने चम्बा रियासत के क्षेत्र में तारागढ़ किला बनाया?
(a) बसु
(b) जगत सिंह
(c) जय सिंह
(d) राजरूप सिंह
उत्तर-(b) जगत सिंह
2. उस योगी का क्या नाम था जिसने चम्बा रियासत के राजा साहिल वर्मन को रियासत की नई राजधानी का स्थल चुनने में मार्गदर्शन किया?
(a) गोरखनाथ
(b) भोलानाथ
(c) चरपटनाथ
(d) बालकनाथ
उत्तर-(c) चरपटनाथ
3. किस मुगल सम्राट ने कांगड़ा किले के अन्दर मस्जिद बनवाई?
(a) हुमायूँ
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) औरंगजेब
उत्तर-(c) जहांगीर
4. यूरोप के किस यात्री ने 1783 ईसवी के आसपास नाहन से नूरपुर होते हुए जम्मू की यात्रा की?
(a) हरकोर्ट
(b) फोरस्टर
(c) विगने
(d) बर्नियर
उत्तर (b) फोरस्टर
5. 850-900 ईसवी के आसपास सुकेत रियासत ने कुल्लू के किस राजा को बन्दी बनाया?
(a) सिद्ध पाल
(b) बहादुर सिंह
(c) भूप पाल
(d) बिधि सिंह
उत्तर-(c) भूप पाल
6. बुशहर के राजा केहरी सिंह और तिब्बत के मध्य किस सदी में संधि हुई?
(a) 14वीं सदी
(b) 15वीं सदी
(c) 16वीं सदी
(d) 17वीं सदी
उत्तर-(d) 17वीं सदी
7. उन्नीसवीं सदी की पहली चौथाई के दौरान गोरखों और अंग्रेजों के मध्य किस स्थान पर निर्णायक युद्ध हुआ?
(a) जातक हिल्स
(b) हरिपुर धार
(c) सेन धार
(d) धारथी धार
उत्तर-(a) जातक हिल्स
8. हिंदूर रियासत के शासक वंश की स्थापना किसने की?
(a) बीर चन्द
(b) अजीत चन्द
(c) काहल चन्द
(d) बिक चन्द
उत्तर-(b) अजीत चन्द
9. 1896 ईसवी में किन दो ठकुराइयों को जुब्बल रियासत के अधीन कर दिया गया?
(a) रावींगढ़ और रतेश
(b) रावींगढ़ और सांगरी
(c) रावींगढ़ और खनेटी
(d) रावींगद और ढाडी
उत्तर-(d) रावींगढ़ और ढाडी
10. 1857 के सैन्य विद्रोह के दौरान बुशहर रियासत के किस राजा ने अंग्रेजों के साथ प्रतिकूल व्यवहार किया?
(a) शमशेर सिंह
(b) महेन्द्र सिंह
(c) उग्र सिंह
(d) रुद्र सिंह
उत्तर-(a) शमशेर सिंह