HP GK 2024 in Hindi: Comprehensive Study Guide for Himachal Pradesh General Knowledge

HP MAP

Table of Contents

11. निम्नलिखित में से किसे लाहौर षड्यन्त्र केस में मृत्युदण्ड दिया गया,जिसे बाद में आजीवन कारावास में बदल दिया गया?

(a) हृदय राम
(b) हरदेव
(c) मथरादास
(d) मियां जवाहर सिंह

उत्तर-(a) हृदय राम

12. नरेन्द्र मंडल (चैम्बर ऑफ प्रिंसज) की स्थापना कब हुई?

(a) 1911 ई. को
(b) 1915 ई. को
(c) 1921 ई. को
(d) 1927 ई. को

उत्तर-(c) 1921 ई. को

 

13. 2011 की जनगणना के अनुसार हि. प्र. के किस जिले में अनुसूचित जातियों की आबादी का प्रतिशत सबसे कम था ?

(a) कुल्लू
(b) बिलासपुर
(c) लाहुल-स्पीति
(d) हमीरपुर

उत्तर-(c) लाहुल-स्पीति

14. कौन-सा पर्वतीय दर्रा सबसे अधिक ऊँचाई पर है?

(a) कांगला
(b) परांगला
(c) कुंजम
(d) दराती

उत्तर-(b) परांगला

15. डोडरा-क्वार और सांगला (किन्नौर) के बीच कौन-सी झील स्थित है?

(a) करली
(b) करेरी
(c) घड़ासरू
(d) ब्राडौंसर

उत्तर-(d) ब्राडोंसर

16. नीचे कुछ नदियों के और उनकी सहायक जलधाराओं के नाम हैं। इसमें से बेमेल को पहचानिये।

(a) यमुना – जलाल
(b) सतलुज – आंध्रा
(c) ब्यास – स्पिन
(d) चिनाव – मियार

उत्तर-(b) सतलुज – आंध्रा

 

17. पब्बर नदी का पोषक कौन-सा हिमनद है?

(a) कुल्टी :
(b) शिल्ली
(c) चन्द्रनाहन
(d) पांचा

उत्तर-(c) चन्द्रनाहन

18. शिकारी देवी वन्य प्राणी शरणस्थल हिमाचल प्रदेश के मण्डी जिले के किस कस्बे के पास है?

(a) जोगिन्द्रनगर
(b) सरकाघाट
(c) पंडोह
(d) सुन्दरनगर

उत्तर-(d) सुन्दरनगर

19. फुलैच त्योहर हि. प्र. के किस क्षेत्र से मुख्य रूप से जुड़ा है?

(a) भरमौर
(b) किन्नौर
(c) सिरमौर
(d) सप्रून

उत्तर-(b) किन्नौर

20. चम्बा का मिंजर मेला किस दिन शुरू होता है?

(a) सावन महीने के पहले सोमवार को
(c) भादो महीने के पहले सोमवार को
(b) सावन महीने के दूसरे रविवार को
(d) भादो महीने के दूसरे रविवार को

उत्तर-(b) सावन महीने के दूसरे रविवार को

error: Content is protected !!