HP GK 2024 in Hindi: Comprehensive Study Guide for Himachal Pradesh General Knowledge

Table of Contents

21. निम्नलिखित में से कौन-सी चित्रकला कलम केशवदास की रसिकप्रिया नायक-नायिका प्रसंग के बारे में है?

(a) चम्बा
(b) बसोहली
(c) अर्की
(d) बिलासपुर

उत्तर-(c) अर्को

22. निम्नलिखित में से कौन-सा मन्दिर पैगोड़ा शैली का है?

(a) हिडिम्बा (मनाली)
(c) शिकारी देवी (छितराड़ी)
(b) लक्षणा देवी (भरमौर)
(d) हाटेश्वरी देवी (हाटकोटी)

उत्तर-(a) हिडिम्बा (मनाली)

23. हि. प्र. में लगभग कितनी सेवाएँ पब्लिक सर्विस गारंटी एक्ट के अधीन शामिल कर दी गई हैं?

(a) 127
(b) 147
(c) 167
(d) 187

उत्तर-(d) 187

 

24. हि. प्र. के चम्बा जिले में किस स्थान पर भेड़ प्रजनन फार्म है?

(a) बाथरी
(b) सरोल
(c) मैहला
(d) बनीखेत

उत्तर-(b) सरोल

25. सुकेती जीवाश्म पार्क हि. प्र. के किस जिले में है?

(a) मण्डी
(b) शिमला
(c) सिरमौर
(d) सोलन

उत्तर-(c) सिरमौर

26. शिमला शहर की बैंटनी कोठी जिसे ग्रीष्मकालीन महल के रूप में प्रयोग किया जाता था,किस रियासत की थी?

(a) जुब्बल
(b) क्योंथल
(c) पटियाला
(d) सिरमौर

उत्तर-(d) सिरमौर

 

27. जुलाई 1939 ईसवी में किसने श्री धामी प्रेम प्रचारणी सभा की स्थापना की?

(a) पंडित सीताराम
(b) भागमल सौठा
(c) सत्यदेव बुशैहरी
(d) दीनानाथ आंधी

उत्तर-(b) भागमल सौठा

28. हि. प्र. में सीमान्त जोतों का प्रतिशत लगभग कितना है?

(a) 59.78
(b) 63.26
(c) 66.73
(d) 69.78

उत्तर-(d) 69.78

 

Author: Ram Bhardwaj