HP GOVT JOBS NEWS : जल्द तैनात होंगी 600 स्टाफ नर्स व 43 ओटीए, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

HEALTH MEETING

HP GOVT JOBS NEWS : IGMC शिमला में 600 स्टाफ नर्स और 43 ऑप्रेशन थिएटर असिस्टैंट (ओटीए) शीघ्र ही तैनात होंगे, ताकि मरीजों को समय पर उचित उपचार मिल सके। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि आई.जी.एम.सी. शिमला में बेहतर चिकित्सा सेवाएं और अटल सुपर स्पैशलिटी संस्थान चमियाणा में डाक्टरों के पदों को भर कर विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

HP GOVT JOBS NEWS
स्वास्थ्य विभाग की बैठक

बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रदेश सरकार आईजीएमसी शिमला के एमरजैंसी मैडीसन विभाग को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां चिकित्सा अधिकारियों के 30 पद भरे जा रहे हैं। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मैडीकल कॉलेजों में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

स्वास्थ्य विभाग की बैठक
स्वास्थ्य विभाग की बैठक

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य अधोसंरचना के विकास के साथ-साथ डाक्टरों, पैरा मैडीकल स्टाफ और तकनीशियनों के खाली पदों को भर रही है ताकि लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डाॅ. धनी राम शांडिल, सीपीएस संजय अवस्थी, विधायक हरीश, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर व निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डाॅ. गोपाल बेरी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Appointment of JBT teachers : CM की मंजूरी को भेजी JBT शिक्षकों को नियुक्ति देने की फाइल

Follow Our Facebook Page

HP GOVT JOBS NEWS

error: Content is protected !!