(10) बेटी है अनमोल योजना – (हिमाचल प्रदेश)
परिवार तथा समुदाय की शिशु कन्या तथा महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच को बदलने तथा लड़कियों के स्कूल में नामांकन व ठहराव के उद्देश्य से बेटी है अनमोल योजना 5.07.2010 को प्रदेश में लागू की गई है। इस योजना के अन्तर्गत् गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों में जन्म लेने वाली दो बालिकाओं के नाम पर, बैंक/डाकघर में 10,000 ₹ जमा कर दिए जाते हैं तथा पहली कक्षा से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति भी दी जाती है।
सरकार ने 23.07.2015 से छात्रवृत्ति की दरों में वृद्धि की है। नई दरें 450 ₹ प्रति वर्ष से 5,000 १ प्रति वर्ष के बीच है। वर्ष 2017-18 में इस योजना के अन्तर्गत् 999.00 लाख ₹ का बजट प्रावधान किया गया है तथा 31.12.2017 तक 653.00 लाख र व्यय किये जा चुके हैं तथा 16,908 ₹ बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है।