(4) समेकित बाल विकास सेवाएँ (ICDS)- (हिमाचल प्रदेश)
समेकित बाल विकास सेवायें कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश के समस्त विकास खण्डों में 78 समेकित बाल विकास परियोजनाओं के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत् प्रदेश में कुल 18,386 आँगनवाड़ी केन्द्रों व 539 मिनी आँगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों, गर्भवती/धात्री माताओं को सेवायें प्रदान की जा रही हैं। विभाग द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य, शिक्षाएँ, टीकाकरण, स्वास्थ्य जाँच, विवृष्ठ सेवायें, पाठशाला पूर्व शिक्षा, अनुपूरक पोषाहार के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के 90:10 के अनुपात में धनराशि उपलब्ध करवाई जाती है। वित्त वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत् प्रावधित बजट 21,723.00 लाख र था, जिसमें से 2,172.00 लाख र राज्य का हिस्सा व केन्द्र का हिस्सा 19,551.00 लाख र है, जिसमें से दिसम्बर, 2017 तक 13,236.66 लाख र व्यय किए गए जिसमें राज्य का हिस्सा 874.69 लाख र तथा केन्द्रीय हिस्सा 12,361.96 लाख र का था।
भारत सरकार द्वारा आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व मिनी आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रति माह क्रमशः 3,000 ₹. 1,500 ₹ व 2,250 ₹ का मानदेय निर्धारित किया गया है जिसका 10 प्रतिशत राज्य सरकार और 90 प्रतिशत भारत सरकार द्वारा वहन किया जाता है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार अपनी 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी के अतिरिक्त क्रमशः 1,450, 600 ₹ तथा 750 ₹ आँगन वाड़ी कार्यकर्ता, आँगन वाड़ी सहायिका एवं मिनी आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रति माह प्रदान कर रही है।