(5) कौशल विकास- (हिमाचल प्रदेश)
चयनित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से दिव्यांगजनों को चिन्हित व्यवसायों में व्यवसायिक प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाता है और 1,000 ₹ प्रति माह की दर से प्रशिक्षार्थी को छात्रवृत्ति दी जाती है। इस योजना के अन्तर्गत् 10.00 लाख ₹ का बजट प्रावधान किया गया है। चालू वित्तीय वर्ष में 45 दिव्यांग बच्चों को प्रशिक्षण हेतु प्रायोजित किया गया है।