HP Govt Schemes : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं

(4) विधवा पुनर्विवाह योजना – (हिमाचल प्रदेश)

इस योजना का उद्देश्य विधवाओं को पुनर्विवाह के लिए प्रेरित करके पुनर्वास करना है। इस योजना के अन्तर्गत् दम्पति को 50,000 ₹ के रूप में अनुदान दिया जाता है। वर्ष 2017-18 के दौरान इस योजना के अन्तर्गत् 93.90 लाख का बजट प्रावधान किया गया जिसमें से दिसम्बर, 2017 तक 76 दम्पतियों को 38.00 लाख र दिए गए।

Author: Ram Bhardwaj