HP Govt Schemes : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं

(4) कुष्ठ रोगी पुनर्वास भत्ता- (हिमाचल प्रदेश)

ऐसे कुष्ठ रोगी जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चयनित किए गए हों (कोई भी आयु एवं आय सीमा लागू नहीं है) ऐसे कुष्ठ रोगियों को 700 ₹ प्रति माह कुष्ठ रोगी पुनर्वास भत्ता दिया जाता है।

इस योजना हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में 1,482 पैंशनरों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा 1.23 करोड़ र के बजट प्रावधान में से 31.12.2017 तक 75.79 लाख र व्यय किए जा चुके हैं।

 

Author: Ram Bhardwaj