HP Govt Schemes : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं

(6) इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पैशन योजना- (हिमाचल प्रदेश)

इस योजना के अन्तर्गत् 40 से 79 वर्ष की आयु वर्ग में गरीबी रेखा से नीचे चयनित परिवारों की विधवाओं को उपरोक्त पैंशन दी जा रही है। इस योजना हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में 22,020 पैंशनरों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा 10.55 करोड़ ₹ के बजट प्रावधान में से 31.12.2017 तक 7.72 करोड़ र व्यय किए जा चुके हैं। 

Author: Ram Bhardwaj