HP Weather Update: माैसम ने बदली करवट, पहाड़ियों पर हिमपात

हिमाचल प्रदेश मे 53 दिनों के बाद उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो ही गई। हालांकि मैदानी व मध्य इलाकों में धूप खिली, लेकिन अटल टनल, रोहतांग सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से तापमान लुढ़क गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच में शनिवार दोपहर बाद रोहतांग सहित अन्य उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर आरंभ हुआ।

 

अटल टनल रोहतांग, कोकसर रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा, बारालाचा सहित सी.बी. रेंज की चोटियों में हिमपात हुआ। अटल टनल रोहतांग में इस सर्दी के सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। गुलाबा में भी हल्की बर्फबारी हुई है। हालांकि हिमपात अधिक नहीं हुआ,

2 बजे के बाद रोहतांग दर्रे सहित राहनीनाला, मढ़ी, धुंधी जोत, पतालसू जोत, इंद्र किला, लद्दाखी पीक, सैवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा मकरबे व शिकरबे की पहाड़ियों, भृगु व दशौहर की पहाड़ियों ने भी बर्फ की हल्की चादर ओढ़ी। जिला चम्बा के ऊंचे पहाड़ों पर ताजा हिमपात हुआ है। इसके अलावा रूक-रूक बारिश हो रही है। लंबे ड्राई स्पैल के बाद शनिवार को पांगी घाटी के सुराल, चसग, हुड़ान, हुड़ान भटौरी में करीब एक इंच बर्फबारी हो हुई है।

इसके अलावा भरमौर के मणिमहेश सहित काली छो पास, कुगती पास, ज्यालसू पास, चौबिया पास आदि पहाड़ियों पर भी बर्फ के फाहे गिरे हैं। वहीं पर्यटन नगरी डल्हौजी, बनीखेत, सलूणी व तीसा के ऊंचे इलाकों में बूंदाबांदी हुई है। हालांकि जिला चम्बा मुख्यालय समेत प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में अब भी सूखा खत्म नहीं हुआ है।

 

HP Weather Update:

Author: Ram Bhardwaj